टाइम मैनेजमेंट: अपने समय का नियोजन और प्राथमिकता तय करना


ओवरव्यू/विवरण
लक्षित दर्शक
अपेक्षित अवधि
अध्याय उद्देश्य
पाठ्यक्रम संख्या


ओवरव्यू/विवरण
प्रभावी टाइम मैनेजमेंट के अंतर्गत अपने लक्ष्यों का विश्लेषण करना, उन लक्ष्यों को छोटे-छोटे कामों के रूप में बांटना और फिर उन कार्यों की प्राथमिकताएं तय करना जैसे कार्य आते हैं। आपको जितने कार्य पूरे करने होते हैं, उनको देखते हुए यह काम हमेशा आसान और स्पष्ट नहीं होता। परंतु यदि आप स्पष्ट एवं मापने योग्य लक्ष्य तय कर लें और उसके बाद एक प्रभावी कार्यसूची बना लें तो आपको लगेगा कि अपने अनेक कार्यों की प्राथमिकता तय करना आसान है। और अंत में आप अपने समय को बेहतर ढंग से मैनेज कर सकेंगे। यह पाठ्यक्रम उन तरीकों के बारे में बताता है, जिनके द्वारा आप अपने कार्यों की प्राथमिकता तय कर सकते हैं। इसके अंतर्गत एक उपयोगी कार्यसूची तैयार करने और इसमें वर्णित कामों को प्राथमिकता देने के तरीकों के बारे में चर्चा की गई है। यह पाठ्यक्रम इस बात की भी रूपरेखा प्रदान करता है कि अपना टाइम मैनेजमेंट सुधारने के लिए, अपने कामों की सिक्वेंसिंग और क्यूइंग किस प्रकार से की जाए। आखिर में, इसमें यह वर्णन किया गया है कि समयावधियों का पूर्वानुमान कैसे लगाया जाए ताकि आप प्रभावी रूप से अपने कार्यों को शेड्यूल कर सकें और निर्धारित डेडलाइन में उन्हें पूरा कर सकें।

लक्षित दर्शक
ऐसे व्यक्ति जो अपने टाइम मैनेजमेंट कौशल को विकसित करना अथवा उसमें नई जान फूंकना चाहते हों

अपेक्षित अवधि (hours)
1.0

अध्याय उद्देश्य

टाइम मैनेजमेंट: अपने समय का नियोजन और प्राथमिकता तय करना

  • किसी कार्यसूची के कार्यों की प्राथमिकताएं तय करें
  • यह पहचानें कि कार्यसूची में किस मापदंड का प्रयोग किया गया है
  • कार्यों की सिक्वेंसिंग करते समय उन चीज़ों की पहचान करना, जिन पर विचार करना आवश्यक है
  • यह पहचान करें कि क्यूइंग की विभिन्न विधियों का इस्तेमाल कब करना है
  • किसी भी दिए गए कार्य की यथासंभव न्यूनतम समापन-अवधि का अनुमान लगाने के लिए समयावधि समीकरण का प्रयोग करें
  • पाठ्यक्रम संख्या:
    pd_11_a02_bs_hi