टीम का नेतृत्व करना: एक सफल टीम को लॉंन्च करना


ओवरव्यू/विवरण
लक्षित दर्शक
अपेक्षित अवधि
अध्याय उद्देश्य
पाठ्यक्रम संख्या


ओवरव्यू/विवरण
सफल टीमों को लीड करना एक कला है तथा टीम प्रदर्शन को बेहतरीन करने के प्रयास में टीम लीडर को अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है। चाहे आप वर्तमान टीम लीडर हैं अथवा आप कोई ऐसे व्यक्ति हैं जो ऐसे कौशल का विकास करना चाहता है जिनसे आप एक मज़बूत प्रत्याशी बन सकें, तो आपको इस संबंध में कुछ बातों को जानना होगा कि टीमें किस प्रकार से कार्य करती हैं तथा हाई-परफ़ॉर्मेंस टीम का विकास करने के लिए क्या-क्या आवश्यकताएं होती हैं। जानने योग्य अति महत्वपूर्ण बातें: अच्छी टीम का विकास प्रारंभ से ही होता है। टीम की भावी सफलता के लिए एक प्रभावी तथा एकजुट टीम का निर्माण करना आधारभूत तथ्य है तथा प्रारंभ से एक सुव्यवस्थित और एकजुट टीम के साथ आगे बढ़ने से न केवल समय पर कार्य को पूरा किया जा सकता है अपितु इसके और भी अनेक लाभ प्राप्त होते हैं। इस पाठ्यक्रम में, आप सफल टीमों के गठन संबंधी टेक्नीक्स सीखेंगे जिन्हें विभिन्न टीम परिवेशों में लागू किया जा सकता है। इस पाठ्यक्रम में बिज़नेस टीमों के लाभों तथा टीम निर्माण के प्रारंभिक चरण में कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने को सुनिश्चित करने के लिए प्रोएक्टिव उपाय करने के महत्व को रेखांकित किया गया है। इसमें टीम विकास के पांच चरणों की समीक्षा की गई है तथा इसके अंतर्गत वे कार्यनीतियां शामिल की गई हैं जिनसे संभवतः प्रथम चरण अर्थात टीम बनाने के दौरान पैदा होने वाले मुद्दों के संबंध में कार्रवाई की जा सकती है। आप अपने प्रोजेक्ट अथवा टीम के लिए सर्वाधिक उपयुक्त हाई-परफ़ॉर्मिंग टीम सदस्यों का चयन करने के लिए कार्यनीतियों तथा इसके साथ उचित परिचयों को प्रस्तुत करने, टीम के उद्देश्य तथा संदर्भ को स्पष्ट करने तथा यह सुनिश्चित करने के लिए कि टीम सदस्य अपने-अपने उत्तरदायित्वों को समझते हैं, इन सभी बातों के संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे।

लक्षित दर्शक
मैनेजर्स, टीम लीडर्स, सुपरवाइज़र्स, डाइरेक्टर्स तथा ग्रूप लीडर्स सहित सभी स्तरों के कर्मचारी जो कि टीमों को लीड तथा उनको मैनेज करते हैं। टीम परिवेश में अपने लीडरशिप कौशल का विकास तथा उसमें सुधार करने के इच्छुक किसी भी व्यक्ति के लिए यह उपयुक्त है।

अपेक्षित अवधि (hours)
1.0

अध्याय उद्देश्य

टीम का नेतृत्व करना: एक सफल टीम को लॉंन्च करना

  • एक टीम विशेष को इसके विकास के चरण में लीड करने के लिए अनुशंसित कार्यनीतियां
  • टीम विकास के चरण
  • प्रत्याशियों की गुणों को मद्देनज़र रखते हुए टीम के लिए सदस्यों को चुनें
  • टीम के सदस्यों के लिए अपेक्षित व्यक्तिगत गुणों का मिलान उनकी उपस्थिति के सूचकों के साथ करें
  • टीम विकास के गठन करना चरण के माध्यम से टीम को लीड करने के लिए कार्यनीतियों की पहचान करें
  • पाठ्यक्रम संख्या:
    team_03_a01_bs_hi